Sunday, February 5, 2023
वैध जी के आशीर्वाद से सपना पूरा हुआ..संतान सुख मिला..
मेरी शादी को पांच वर्ष हो गए संतान न होने पर डॉक्टरों को दिखाया तो पता चला मेरी पत्नी के दो गर्भशय है और दोनों अविकसित है ऐसे केस दस लाख में एक को होता है तो संतान नही हो सकती ,पहले ऑपरेशन कर एक गर्भाशय हटाना होगा फिर दूसरा विकसित हुआ तो कुछ सम्भावना हो सकती है। फिर मुझे वैध जी का पता एक रिश्तेदार से चला मैने वैध जी से सम्पर्क किया उन्हें दिखाया उन्होंने नाड़ी देखी, और वैदिक विधि द्वारा अनुष्ठान एवं उपचार किया, मुझे सफलता मिली और उनके आशीर्वाद से मेरी पत्नी अब पांच माह की गर्भवती है और बच्चा जांच में हष्ट पुष्ट है, अंग्रेजी डॉक्टर भी मेरे केस से चकित हो गए, मैं वैध जी का आभारी हूँ। (A. yadav Indore MP)