
उज्जैन। मैं पिछले वर्ष बीमार हुआ था तब उज्जैन शहर के एक नार्सिग होम में भर्ती हुआ था । डा, साब ने बताया था आंते जाम हो गयी आपरेशन होगा और मैंने आपरेशन करा लिया 60000 ,साठ हजार रूपये खर्च हुए ,एक वर्ष ठीक रहा फिर दुवारा वैसी ही तकलीफ हुई मै फिर नर्सिंग होम में भर्ती हुआ डा, साब ने बताया आँते फिर से चिपक गयी है ,आपरेशन करना पड़ेगा 50-60 हजार ख़र्च होगा सात दिन में 26000, का बिल बन गया ।मैं मौत से लड़ रहा था ।मेरे मित्र मुझसे मिलने आये उन्हें सब बताया वे मुझे रिक्शा में डाल नाड़ी वैध प.रामसेवक शुक्ला के दवाखाने लाये वैध जी ने नाड़ी देख दवा दी मात्र 100 ,सौ रूपये की 6 खुराक दवा में मेरी आँते सुलझ गयी और में आपरेशन व् 50-60 हजार के खर्चे से बच गया । वैधजी का उपकार जीवन भर नहीं भूलूंगा ,,,,भगवानसिंह ग्राम,गुनाखेड़ी तहसील,तराना जिला,उज्जैन,,,0789779688